शुक्रवार, 18 जून 2021

Kar Bhala To Ho Bhala Hindi Moral Stories- कर भला तो हो भला


Kar Bhala To Ho Bhala Motivational Stories- कर भला तो हो भला प्रेरक कहानियां
Kar Bhala To Ho Bhala Motivational Stories- कर भला तो हो भला प्रेरक कहानियां

कर भला तो हो भला

एक गाँव में दो भाई रहते थे। बड़ा भाई अमीर था, किसी बात की कमी नहीं थी। छोटा भाई गरीब था, मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालता था। एक दिन दोनों भाइयों में बहस होने लगी। बड़े भाई ने कहा-‘‘भले का भला नहीं होता।’’ आज की दुनिया में भले करने वाले को भीख भी नहीं मिलती। सो दूसरे का चाहे बुरा ही क्यों न हो, अपने भले की बात पहले सोचनी चाहिए। छोटे ने कहा-‘‘ नहीं भैया कष्ट औरों को हो ऐसे में अपना भला कैसे हो सकता है। ‘‘बड़े भाई ने कहा-‘‘ चल आ हम गाँव में लोगों से पूछ लेते हैं। 

Top 40+ Moral Stories in Hindi/नैतिक कहानियाँ हिंदी में

तेरी बात सही निकली तो मेरे पास जितना धन है, वह सारा तेरा और मेरी बात सही निकली तो जो कुछ तेरे पास है वह मेरा।’’ ‘‘छोटे ने कहा ठीक है, चलो और गाँव में निकल गए। गाँव में पहुँचकर एक से पूछा, दो से पूछा, तीन से पूछा सभी लोग यही कहने लगे आजकल भलाई का जमाना ही नहीं रहा।

 भलाई करने वाला तो भूखा मरता है। भले आदमी का कहीं गुजारा नहीं होता और जो बुरी राह पर चलते हैं वह खूब फलते-फूलते हैं। धन-धान्य से सुखी रहते हैं। छोटे भाई के पास जो खेत का छोटा टुकड़ा था वह भी शर्त में हार गया। अब वह दाने-दाने को मोहताज हो गया। बीवी बच्चे भूखे मरने लगे। खाने को कोई उधार भी नहीं देता था। वह अपने बड़े भाई के पास गया, चावल उधार लेने के लिए। सोचा बड़ा भाई है वह तो खाने के लिए दे देगा। 

Short Moral Story in Hindi

बड़े भाई से कहा-‘‘भैया दस किलो चावल दे दो, घर में एक दाना भी नहीं है। बच्चे भूखे मर रहे हैं। ‘‘बड़े भाई ने तुरन्त कहा- ‘‘पैसे दो और जितना चाहो चावल ले जाओ। ‘‘छोटे भाई ने कहा-‘‘ पैसे तो नहीं हैं, इस पर बड़े ने कहा तो फिर अपनी एक आँख दे दो। ‘‘छोटे ने सोचा मजाक कर रहा है। चावल के बदले आँख तो नहीं लेगा। पर बड़े ने एक आँख निकलवा ली और दस किलो चावल दे दिए। यह देखकर उसकी बीवी, बच्चे रोने लगे कि तुमने ये क्या कर दिया? थोड़े दिन तो आराम से निकले फिर अनाज खत्म हो गया। हारकर, वह फिर बड़े भाई के पास गया। उससे अपने भूख से बिलखते बच्चे नहीं देखे गए। 

 पाखण्डी सियार

बड़े भाई ने फिर कहा-‘‘दूसरी आँख दे दो चावल ले जाओ। ‘‘छोटे ने दूसरी आँख निकलवा दी और चावल ले आया। घर पर बीवी, बच्चे देखकर रोने लगे। तुमने ये क्या कर दिया अब क्या होगा। छोटे भाई ने कहा कि अब मैं अंधा हो गया हूँ। लोग मुझे भीख दे देंगे। तू मुुझे सड़क के किनारे बैठाना। दूसरे दिन से रोज उसकी पत्नी रास्ते पर बैठा आती जिससे उनका रोज का काम चलने लगा।

एक दिन बैठे-बैठे बहुत देर हो गई। उसकी पत्नी उसे लेने के लिए नहीं आई। उसने बहुत समय तक उसकी राह देखी फिर जब बहुत रात हो गई तो वह अपने घर की तरफ चल दिया। पर न दिखने के कारण वह रास्ता भटक गया। आखिर उसने सोचा अब तो यहीं बैठकर ही रात गुजार लेता हूँ और अगे चला तो रास्ता भूल जाऊँगा।

वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया। कुछ समय पश्चात् पेड़ से आवाजें आने लगी। एक तूफान सा आया। दरअसल ये भूत थे। चारों में से एक उनका सरदार था, बहुत खुराफाती! सब एक महीने भर लोगों को सताते थे और महीने में एक दिन इसी पेड़ पर सरदार उनका हिसाब-किताब करता था। आज वही हिसाब करने वाला दिन था। सरदार ने पूछा-हाँ, भाई तुम लोगों ने क्या-क्या किया। सो एक-एक करके सुनाओं। पहला भूत बोला-‘‘एक गाँव में दो भाई थे, भले बुरे का तर्क हुआ। दोनों ने बाजी रखी, छोटा हार गया। मैंने उसे अंधा बनवा दिया।’’

सरदार बोला- बहुत खूब, अब वह अंधा ही बना रहेगा। वह क्या जाने कि इस पेड़ के तले की ओस लगाने से उसकी आँखें ठीक हो सकती है।

Hanuman Chalisa in Hindi- हनुमान चालीसा हिंदी में

हाँ, दूसरा भूत बोला-‘‘मैंने रामनगर जिले के सारे नदी, नाले, झरने, तालाब, कुएँ, बावड़ी सबको सुखा दिया है। पानी के लिए हा-हाकार मचा है। कई कोस तक पानी नहीं है। सब यों ही तड़प कर मर जाएँगे। ‘‘भूतों का सरदार बोला-बहुत खूब, प्यासे मरे सब। उन्हें क्या पता कि वहीं के पहाड़ के तले से सात मिटटी की परतें हटा देने से पानी फिर आ सकता है। 

 स्वार्थ का फल


तीसरा भूत बोला- ‘‘सरदार, राजा की बेटी की शादी होने वाली थी, नगर में खुशियाँ मनाई जा रही थीं पर मैंने राजकुमारी को गूँगी बना दिया। जिससे उसकी शादी नहीं हो पाई। महल में मातम छा गया। ‘‘सरदार ने कहा-वाह खूब! वह गूँगी ही रहेगी। किसी को क्या मालूम कि इस पेड़ की झूलती जटा को पीसकर पिला देने से वह फिर बोलने लगेगी। खैर! चलो, एक महीने बाद इसी दिन फिर यही मिलेंगे। एक तूफान सा उठा और चारों भूत चले गए।

तब तक सवेरा हो गया था। अंधे भाई ने सबसे पहले वहाँ की ओस की बूँद अपनी आँखों पर लगाई। आँखें लौट आई। वह खुशी से पागल हो गया। उसने जल्दी से पेड़ की जटा ली और घर लौटा। उसकी आँखें आ जाने से सब खुश हो गए। उसने सारा किस्सा सुनाया और घर से निकल गया। सीधे रामनगर पहुँचा। हालत देखी तो रोना आने लगा। 

सूखकर धरती फट रही थी। कही एक बूँद पानी नहीं था। हाहाकार मचा था। उसने पहाड़ के नीचे से मिट्टी की सात परतें निकाली ही थी कि फिर पानी से कुएँ, तालाब, झीलों में पानी ही पानी हो गया। वहाँ के राजा ने उसे अपार धन दिया। फिर वह राजा के महल में पहुँचा। जाते ही कहा-‘महाराज, मैंने सुना है राजकुमारी गूँगी हो गई है। मैं उसे ठीक कर सकता हूँ।, छोटे भाई ने पेड़ की जटा को पीसकर राजकुमारी को पिला दिया और राजकुमारी बोलने लगी। राजा बहुत खुश हुआ। अशर्फियों से उसकी झोली भर दी।

Top 25 Hindi Story For Reading-हिंदी में कहानियाँ पढ़ने के लिए

गाड़ी, घोड़ा दिया वह रहने के लिए एक महल देकर कहा-परिवार के साथ यहाँ आकर रहे। छोटा भाई धन दौलत से लदा घर लौटा। उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ आई। बडे़ भाई ने देखा कि उसकी आँखें भी आ गई और इतनी दौलत भी। वह ईष्र्या से जलने लगा। छोटे भाई से माफी माँगी, गिड़गिड़ाया कि उसे भी राज बता दे। 

छोटे भाई को दया आ गई। उसका सारा राज बता दिया। बड़ा भाई भी उसी जंगल में गया। उसी पेड़ तले बैठा। फिर वही तूफान आया। वहीं भूतों की आवाज आने लगी। लेखा-जोखा होने लगा। जो किया कराया था, सब पर पानी फिर गया। जरूर किसी ने अपना भेद सुन लिया। भूत पेड़ से उतरे। बड़े भाई को बैठा पाया। बस फिर क्या था? झट उसका गला घोंट दिया, बड़ा भाई वहीं पर मर गया।

कहानी से शिक्षा

  • भला करने वालोें के साथ भला होता है व बुरे के साथ बुरा।
  • मनुष्य को हमेशा संतुष्ट होना चाहिए। जो ज्यादा लालच करता है उसका हाल बडे़ भाई के सामान होता है।

इन्हे भी पढ़े सर्वश्रेष्ठ हिन्दी कहानियाँ-

  1. दुर्गा चालीसा हिंदी में-Durga Chalisa in Hindi
  2. हनुमान चालीसा हिंदी में- Hanuman Chalisa in Hindi
  3. शहद भरे पपीते
  4.  दो सगे भाई
  5. अंधा और कुबड़ा
  6. बंदर की चतुराई
  7. बादशाह और फकीर
  8. लोटे मेें पहाड़
  9. झील महल
  10. बन गया देवताछूना है आकाश
  11. बैलों की बोली
  12. नहीं चाहिए धन
  13. गरीबा का सपना
  14. चाचा के आम
  15. बुद्धिमान व्यापारी-Intelligent businessman
  16. तोते का संदेश-Parrot message
  17. लहर ले जाए
  18. आकाश से गिरा
  19. कोतवाल
  20. सोने की चाबी।
  21. मिला वरदान।
  22. आग ने कहा
  23. चलो काशी
  24. अपनी खोज
  25. तीन बातें-Three things


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 10+ Hindi Story to read online-कहानियाँ आनलाइन पढ़ने के लिए

Hindi Story to read online|Story Read in Hindi-कहानियाँ आनलाइन पढ़ने के लिए Hindi Story to read online-कहानियाँ आनलाइन पढ़ने के लिए  दो सगे भा...